वो काफ़ी सुंदर है... और मासूम भी । । उसमें और उसकी मासूमियत में मज़ा आ जाएगा । ।"
किशन ठाकुर ने एक धीमी सी हंसी निकाली, जिसकी आवाज़ शांत कमरे में अशुभ रूप से गूंज उठी थी । । भाइयों ने एक दूसरे को एक दूसरे को जानकार नज़र से देखा, उनके भयावह इरादे अनकहे लेकिन स्पष्ट रूप से समझ में आ रहे थे । । कमरे का माहौल भारी होता जा रहा था, उनकी नियत साफ़ पता चल रही थी । ।
Write a comment ...