एक Vampire और एक Werewolf की Love Story, अनन्या ने सोचा था कि वो एक आम इंसान की तरह अपनी लाइफ़ स्पेंड करेगी और एक आम इंसान की तरह मर जाएगी । । लेकिन, नहीं..... उस "Vampire King" को बस उसकी लाइफ में आना था और उसे अपनी Beloved Claim करना था । । "अनाहिता " 20 साल की है और वह कोलेज में अपने आखिरी साल को पूरा करने की कोशिश कर रही है और ऐसा करने के लिए उसने सबसे साधारण नाम, " अनन्या " भी चुना है । । वह एक Werewolf है, उसका पास्ट Dark है और Destiny उससे भी ज़्यादा Dark है, लेकिन सबसे बुरी बात क्या है? वह दुनिया के सबसे Cruel Vampire की Lover है । क्या वह इस बीच उसे और खुद को भी बदल सकती है, या कुछ Love story, बस होने ही नहीं चाहिए?
Write a comment ...