Love Or Lust
"तुम मुझे बेडरूम में कभी "ना" नहीं कहोगी" । तुम किसी भी सेक्सुअल एक्टिविटी के लिए मना नहीं कर सकती हो ।अगर तुम्हें यह शर्त मंजूर है, तो मैं तुमसे शादी करने को तैयार हूं।उसकी बात सुनकर शिवानी के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। यह आरव तो उस आरव से बिल्कुल अलग है जिसे वो जानती थी।आरव मल्होत्रा और शिवानी देशमुख की अजीब कहानी। हालांकि वो दोनों बचपन से एक-दूसरे को जानते हैं, लेकिन उनके दिल में एक-दूसरे के लिए कोई फिलिंग्स नहीं हैं।लेकिन, क्या होगा जब उम्र में दस साल का फर्क होने के बाद भी दोनों को शादी के बंधन में बंधना पड़ेगा?और जब आरव के पास शादी के रिश्ते के लिए अपनी शर्तें और नियम हैं, तो वे कैसे शादी करेंगे? क्या शिवानी निभा पाएगी आरव की शर्तों को? जानने के लिए पढ़िए, यह शादी प्यार पर टिकेगी या हवस पर?""Love Or Lust"
Write a comment ...