
पिछले चेप्टर में हमने पढ़ा था कि ।
मैं अब जा रही हूँ... इवेंट हमारे होटल में ही है... जब तक यह खत्म होगा तब तक रात के 10 बज जाएँगे... मैं तुम्हारा इंतज़ार करूँगी... अगर तुम मुझे लेने आओगे तो मैं समझूँगी कि हम अपने रिश्ते को आगे बढ़ा रहे हैं, कि तुमने मुझे माफ़ कर दिया... और अगर तुम नहीं आए तो मैं समझ जाऊँगी कि मैं तुम्हारे प्यार के लायक नहीं हूँ और मैं तुम्हें कभी परेशान नहीं करूँगी और इस 1 साल की यादों के साथ जीऊँगी... लेकिन याद रखो... मैं हमेशा तुम्हारी रहूँगी... सिर्फ़ तुम्हारी..."

Write a comment ...