
"जो भी हो । । मैं खाना टेबल पर लगा रहीं हुं और तुम लोगों जल्दी डीनर के लिए आ जाओ । ।" ज्हानवी ने कहा लेकिन विराज ने उसे फिर से अपने सिने से लगा लिया और ज्हानवी उसे घूरते हुए देखा, उसने ज्हानवी को देखा और मुस्कुराया था । ।
"थैंक यू । ।" उसने कहा और ज्हानवी ने सिर हिलाया, विराज ने उसे जाने दिया और वह बेडरूम से बाहर चली गयी और उनके लिए खाना अरेंज किया और फिर वह बाथरूम में चली गयी और शॉवर लिया, उसने एक कुर्ती और प्लाजो पहन लिया, बैठ गयी और अपने बालों को ब्रश किया और खाने की टेबल पर इंतज़ार किया था । ।

Write a comment ...